मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा की तरह महाराष्ट्र भी विफल करेगा कांग्रेस की साजिश : मोदी

07:25 AM Nov 10, 2024 IST
महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र

अकोला/ नांदेड़, 9 नवंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के लोग वही दोहराने जा रहे हैं जो हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ मंत्र का पालन कर कांग्रेस की साजिश को विफल कर दिया है।
महाराष्ट्र के अकोला और नांदेड़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की साजिश जातियों और समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की है। कांग्रेस चाहती है कि ओबीसी, आदिवासी और दलित आपस में लड़ें, क्योंकि उनके वोट में विभाजन से वह सत्ता वापस आ जाएगी। यही कांग्रेस की चाल और चरित्र है। हरियाणा में हुए दंगों में दलितों की हत्या हुई और कांग्रेस अपराधियों के साथ खड़ी रही।’ प्रधानमंत्री ने दावा किया कि एससी, एसटी, दलितों और आदिवासियों की एकजुटता की वजह से कांग्रेस साल दर साल अपना समर्थन खो रही है।
मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग ‘भारत का संविधान’ लिखी लाल किताब दिखा रहे हैं, जिसके अंदर के पन्ने खाली हैं। यह बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति कांग्रेस की उपेक्षा और घृणा का प्रमाण है।’
‘हिमाचल, तेलंगाना शाही परिवार के एटीएम’ : भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस किसी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, वह पार्टी के ‘शाही परिवार’ के लिए एटीएम बन जाता है। उन्हाेंने कहा, ‘महाराष्ट्र चुनाव के लिए कर्नाटक में शराब कारोबार से 700 करोड़ रुपये तक की उगाही की गई है। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश भी इस शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं। हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे।’

Advertisement

राहुल ने संविधान की फर्जी प्रति दिखायी : शाह

रांची/पलामू (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संविधान की फर्जी प्रति दिखाकर उसका अपमान करने और मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। शाह ने यह भी दावा किया कि भाजपा कभी भी कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण लागू नहीं करने देगी। उन्होंने पलामू में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह विश्वास का सवाल है। संविधान की फर्जी प्रति दिखाकर, आपने भीम राव आंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया है। कांग्रेस पार्टी ने संविधान को मजाक बना दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का फैसला किया है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ओबीसी, आदिवासियों और दलितों का आरक्षण छीनने पर तुली हुई है और उसने इसे अल्पसंख्यकों को देने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण के खिलाफ है, उसने महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यकों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है।

Advertisement
Advertisement