For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रेलवे अंडरब्रिज के नीचे लाइट खराब, दो विभागों में उलझा मामला

10:34 AM Apr 22, 2024 IST
रेलवे अंडरब्रिज के नीचे लाइट खराब  दो विभागों में उलझा मामला
शहर में मिनी बाईपास रोड पर बना रेलवे अंडरब्रिज जिसमें लाइट खराब होने से रात को राहगीरों को परेशानी होती है। -हप्र
Advertisement

जींद, 21 अप्रैल (हप्र)
मिनी बाईपास पर रेलवे अंडरब्रिज के नीचे की लाइटें ठीक करवाने के नाम पर नगरपरिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। इसे जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा से हस्तक्षेप करने की मांग की है। शहर के मिनी बाईपास रोड पर बने रेलवे अंडरब्रिज की लाइट काफी समय से खराब हैं। रात को मिनी बाईपास पर अंडरब्रिज के नीचे अंधेरा ही अंधेरा रहता है, जिसके चलते रात के अंधेरे में यहां से निकलना खतरे से खाली नहीं। जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि इस बारे में नगरपरिषद को कई बार लाइट ठीक करवाने को कहा गया, तो नगरपरिषद अधिकारियों का जवाब था कि अंडरपास के नीचे की लाइट पीडब्ल्यूडी विभाग के अंडर आती हैं। जब पीडब्ल्यूडी विभाग को यह लाइट ठीक करवाने को कहा गया तो उनका जवाब था कि यह लाइट नगरपरिषद के अधीन आती हैं। दोनों विभाग लाइट ठीक करवाने का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं। कोई भी विभाग लाइट ठीक करवाने को तैयार नहीं है। नशेड़ियों द्वारा यहां रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए राहगीरों को तंग करने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं।

‘ जल्द खराब पड़ी लाइट ठीक करवाई जाये’

गोयल ने इस मामले में डीसी से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि रोहतक रोड मिनी बाईपास पर अंडरब्रिज के नीचे जल्द से जल्द खराब पड़ी लाइट ठीक करवाई जाएं, ताकि रात के समय राहगीरों को आने -जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×