मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चक्रवात बिपारजॉय से बत्ती गुल, पेड़ उखड़े और मकान टूटे

12:36 PM Jun 17, 2023 IST

अहमदाबाद (एजेंसी)

Advertisement

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के कारण बिजली के 5,120 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और 4,600 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने बताया कि 600 पेड़ उखड़ गए हैं और राज्य के तीन राजमार्गों में टूट-फूट तथा पेड़ गिरने से यातायात बंद हो गया है। चक्रवाती तूफान से जुड़ी घटनाओं में 23 लोग घायल हो गए हैं, कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बिपारजॉय का बंगाली भाषा में अर्थ है आपदा। इस चक्रवात के कारण 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गए और समुद्र का पानी निचले इलाके के गांवों में भर गया। राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से अभी तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं है। यह राज्य के लिए सबसे अधिक राहत की बात है। यह हमारे सम्मलित प्रयासों से संभव हो सका।’

Advertisement

Advertisement