फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करें
अम्बाला शहर, 12 जुलाई (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुधवार को अम्बाला जिले के बाढ़गस्त गांवों में जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर लोगों का हाल जाना और अधिकारियों को आवश्यक खाने का सामान, पीने का पानी और रात के समय प्रकाश करने के लिए सोलर लाइट का प्रबंध करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमए सुबह ही ट्रैक्टर पर गांवों में पहुंचे। जब वे गांव नडियाली पहुंचे तो देखा कि बारिश के पानी से खेत लबालब थे और फसलें डूबी हुई थीं। ज़्यादा पानी होने के कारण अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने से रोकना चाहा, लेकिन दुष्यंत खुद ट्रैक्टर लेकर लोगों का हाल जानने पहुंच गए। उन्होंने लोगों से बातचीत की और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। वे सिक्योरिटी और सरकारी अमले को छोड़ कर गांवों में पहुंच गए। दुष्यंत ने मौके पर उपस्थित अम्बाला के उपायुक्त डॉ. शालीन और पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, आर्मी ऑफि सर तथा एनडीआरएफ की टीम से बात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को नाव से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं। जहां नाव नहीं जा सकती, वहां से हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करके लाया जाए।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों तक आवश्यकता अनुसार सर्वप्रथम सूखा राशन, खाना और पीने का पानी, दवाई पहुंचाई जाए। दुष्यंत ने निर्देश दिए कि सबसे पहले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा और प्रभावित क्षेत्र से निकासी पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, उनकी चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करें। इस मौके पर जजपा के जिलाध्यक्ष दलबीर सिंह पूनिया, प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ललाणा, परमजीत भड़ी, हरकेश सुल्लर मौजूद रहे।