मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेडक्रास के आजीवन सदस्य सम्मानित

07:59 AM May 31, 2025 IST
नारनौल में शुक्रवार को जिला रेडक्रॉस कार्यालय में प्रमोद यादव को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करते सोसायटी के महासचिव महेश जोशी। -हप्र

नारनौल, 30 मई (हप्र)
हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव महेश जोशी ने शुक्रवार को जिला रेडक्रॉस कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में महासचिव महेश जोशी ने कहा कि रेडक्रॉस सेवा नर सेवा नारायण के रूप में की जाती है। उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में किसी भी उपकरण की कमी नहीं रहने दी जाएगी। आप लगन और मेहनत से कार्य करें। उन्होंने कहा कि माय भारत पोर्टल पर सबसे अधिक पंजीकरण करने में हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ प्रथम स्थान पर है। इसके लिए उन्होंने ब्रिगेड ऑफिसरों व उनकी टीम का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह पूरी लगन से कार्य करें ताकि जिला महेंद्रगढ़ भारत में भी पहला स्थान प्राप्त करें। इस मौके पर उन्होंने रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने जिला शाखा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की ओर से दिव्यांगजन को बैटरी चलित तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन एवं कम्बोड चेयर वितरित की एवं रेडक्रास के आजीवन सदस्यों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सीताराम के पुत्र प्रमोद यादव ने रेडक्रास की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह, डॉ. एसपी सिंह, जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, डिविजनल कमांडर टेकचंद यादव, प्रमोद शास्त्री, विजय कुमार, राजकुमार व्यास, सुभाष चंद गुप्ता, ओमप्रकाश, राजीव कुमार, घनश्याम, कर्मबीर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement