For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आध्यात्म के बिना जीवन निरर्थक

07:05 AM Jun 29, 2024 IST
आध्यात्म के बिना जीवन निरर्थक
भिवानी में शुक्रवार को आयोजित संगोष्ठी में मौजूद शाखा प्रबंधक राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन व बीके धर्मवीर। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 जून (हप्र)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में साप्ताहिक आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने कहा कि आध्यात्म के बिना हमारा जीवन निरर्थक है। आध्यात्म से ही हम अपनी मानसिक व आत्मिक शांति को प्राप्त कर सकते हैं। बीके सुमित्रा ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था जनवरी व जून को विशेष तपस्या पर बल देती है। दुनियाभर के 140 देशों में तपस्या का दौर गहनता के साथ चलता है। मीडिया कोऑर्डिनेटर बीके धर्मवीर ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को आध्यात्म के प्रति जागरूक करने के लिए ब्रह्माकुमारीज की शाखाएं पूरी दुनिया में बहुत ही दृढ़ता के साथ कार्य कर रही हैं। बीके धर्मवीर ने राजयोगिनी दादी रत्न मोहिनी के 100 वर्ष पूरे करने पर खुशी जताते हुए कहा कि विश्व भर में शिव ज्योति का प्रकाश फैलाने के लिए कार्य करें ताकि संस्था के उदेश्य को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर बीके आरती समेत अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×