For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नशे से बचकर खुशियों से भर जाएगा जीवन : बहन रंजना

10:22 AM Jun 03, 2024 IST
नशे से बचकर खुशियों से भर जाएगा जीवन   बहन रंजना
इन्द्री के गांव खेड़ी मान सिंह में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में मंचासीन ब्रह्माकुमारीज मिशन से जुड़े वक्ता।-निस
Advertisement

इन्द्री, 2 जून (निस)
उपमंडल के गांव खेड़ीमान सिंह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज बहन रंजना ने बताया कि नशा मुक्ति शिवर लगाकर लोगों को नशों से बचने की सीख दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राजयोग एक ऐसी पद्धति है जिससे आदमी के मन में इच्छा शक्ति बढ़ती है और वे नशे से मुक्ति पा सकते हैं। नशों से बचकर आदमी का जीवन चिंता मुक्त, शांत व खुशियों से भर जाता है। उन्होंने कहा कि नशा एक बार लग जाए तो छूटना मुश्किल होता है लेकिन यदि आदमी अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत करता है तो वो इस व्यसन से मुक्ति पा सकता है। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान समे सिंह कांबोज व डॉ. ज्ञान चंद शर्मा ने कहा कि आज नशा नासूर बन चुका है। युवा नशों की ओर बढकऱ अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। जो कोई व्यक्ति नशा करता है तो वो अपने शरीर का नुकसान तो करता ही है साथ ही साथ पैसों को भी बर्बाद करता है। नशा कर के यदि कोई गाड़ी या कोई और वाहन चलाता है तो ऐसे में दुर्घनाओं के होने का डर बना रहता है। नशों से अपराध बढ़ रहे हैं। महात्मा गांधी ने कहा था कि नशा आत्मा और शरीर दोनों को बर्बाद कर देता है। इस मौके पर बीके रजनी, बीके ममता, बीके कमलेश, यशपाल, अरूण शास्त्री, जयपाल बंसल, हन्नी भाई, रविन्द्र व बलबीर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×