‘विद्यार्थियों के लिए दर्पण हैं महापुरूषों की जीवन गाथाएं’
भिवानी, 28 नवंबर (हप्र)
वंचितों के उत्थान के लिए जीवन भर समर्पित रहे महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय डोबी तालाब स्थित मेगा माइंड किड्स स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक कृष्ण सैनी व प्राचार्या मंजू शर्मा ने की तथा सान्निध्य स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। बालयोगी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने छुआछुत, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया तथा समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जीवन गाथाएं विद्यार्थियों के लिए एक दर्पण की तरह हैं, जो उन्हें जीवन की दिशा दिखाती हैं। ऐसे उदाहरणों से न केवल उनकी सोच का विकास होता है, बल्कि वे एक जिम्मेदार, नैतिक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में तैयार होते हैं। विद्यालयों में महापुरुषों के जीवन से संबंधित पाठ, कहानियां और विचारों को साझा करना अति आवश्यक है। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी व समाजसेवी ओपी नंदवानी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने वंचितों, शोषितों व महिला सशक्तीकरण के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया।