गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा लाइफ सेविंग बैंक
शिमला (हप्र)
हिमाचल प्रदेश का दूरदराज क्षेत्र स्पिति भूगौलिक परिस्थितियों के कारण दुनिया भर में पहचाना जाता है। यहां के लोगों का जीवन हर पल चुनौतियों से भरा होता है। स्पिति की गर्भवती महिलाओं के लिए स्पिति प्रशासन नई पहल शुरू करने जा रहा है जिसका नाम लाइफ सेविंग बैंक रखा गया है। 26 जनवरी को इस लाइफ सेविंग बैंक की लांचिंग की जाएगी। शुरुआती चरण में इस योजना से सिर्फ गर्भवती महिलाओं ही लाभान्वित होंगी लेकिन जैसे जैसे बैंक मजबूत होता जाएगा, उसके बाद कैंसर और हार्ट अटैक जैसे गंभीर मरीजों की भी मदद की जाएगी। बैंक के संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त, काजा करेंगे। काजा के सभी सरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्ष सदस्य सचिव होंगे। बैंक के हर सदस्य को निर्धारित शुल्क देना अनिवार्य किया गया है। लाइफ सेविंग बैंक का कार्य स्पिति की गरीब गर्भवती महिलाओं की हर संभव सहायता करना है। गर्भवती महिलाएं शिमला, कूल्लू और नेरचौक में प्रसव के लिए जाती हैं लेकिन आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वहां खर्च उठाने में असमर्थ होती हैं।