होम्योपैथिक काॅलेज के लाइफ मैंबर ने फिर लिखा पीयू को पत्र
01:19 PM Aug 25, 2021 IST
चंडीगढ़, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
Advertisement
होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल-26 की एचएमसीए के लाइफ मैंबर डॉ. सुनील शर्मा ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप पुरी को एक प्रोफेसर के तौर पर री-इम्पलायमेंट दिये जाने के मामले में लीगल नोटिस दिये जाने के बाद अब एक बार फिर पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार को एक चिट्ठी लिखी है कि वीसी आफिस की ओर से जारी किये गये निर्देशों के मुताबिक कालेज की ओर से कंपलायेंस पूरी नहीं की गयी है। उन्होंने कहा है कि सोसायटी के प्रधान और सचिव ने डॉ. पुरी को एक प्रोफेसर के तौर पर री-इम्पलायमेंट देने के लिये एक प्रतिवेदन दिया था, जिसे पीयू ने खारिज कर दिया था क्योंकि पीयू कैलेंडर में इसका कोई प्रावधान ही नहीं है। उन्होंने कुलपति से आग्रह किया है कि अगर कालेज मैनेजमेंट पीयू के निर्देश नहीं मान रही है तो उन पर कार्रवाई की जाये।
Advertisement
Advertisement