मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जिंदगी कबड्डी है हर समय मैच तैयार रहता है : श्रुतसागर महाराज

10:44 AM Mar 20, 2024 IST
रोहतक स्थित भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 19 मार्च (हप्र)
पट्टाचार्य श्री 108 श्रुत सागर महाराज ने कहा कि भक्ति में वो शक्ति है कि आप जो चाहोगे वो मिल जाएगा। जिंदगी कबड्डी है। घर जाओ, आफिस जाओ, फैक्टरी जाओ कोई न कोई मैच तैयार रहता है। श्रुत सागर महाराज एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी द्वारा आयोजित फाल्गुण माह की अष्टान्हिका महापर्व के शुभ अवसर पर सेक्टर-1 में स्थित श्री 1008 भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में आयोजित 8 दिवसीय संगीतमय श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया आज सुबह से ही मंदिर में महाराज जी के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। मंच का संचालन राजेश जैन डीएलएफ ने किया। श्रुत सागर महाराज ने कहा कि जिंदगी के कई रंग हैं। आचार्य विद्यासागर जी कहते थे मैं बचना चाहता हूं तुम छोड़ना नहीं चाहते हो। हम राग भाव से नीच आते हैं। वही अपराध है हम अराधना कर रहे हैं अगर हम दोष लगाते हैं तो विरांगना होता है।
इस अवसर पर रीटा जैन, संध्या जैन, दीपा जैन, स्मृद्धि जैन, मधु जैन, उमा शर्मा, गौतम जैन, सिद्धार्थ जैन, बलजीत राय जैन, शलैन्द्र जैन, अनिल जैन लोहिया, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, प्रदीप जैन, विकास जैन, मनीष जैन, सी.ए. सुशील जैन, सीमा जैन, आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement