For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूमि विवाद में छोटे भाई की हत्या के दोषी को उम्रकैद

07:56 AM Jun 07, 2025 IST
भूमि विवाद में छोटे भाई की हत्या के दोषी को उम्रकैद
Advertisement

सोनीपत (हप्र)

Advertisement

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरताज बसवाना ने गांव रभड़ा में जमीन विवाद में छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषी पर 35 हजार रुपये जुर्माना किया। रभड़ा के आजाद सिंह ने 22 सितंबर, 2020 को सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया था कि उनके पास 3 बेटे थे। उनके पास सवा तीन एकड़ जमीन है जिस पर वह छोटे बेटे अमन के साथ मिलकर खेती करते हैं। कृष्ण जेल से आने के बाद अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था। आजाद और अमन ने उसे जमीन देने से मना कर दिया था। घात लगाकर कृष्ण ने तीन अमन को गोली मारीं। अमन को खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल लेकर गए थे, जहां पर चिकित्सक ने बेटे को मृत घोषित कर दिया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement