For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला चिकित्सक के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा नाकाफी : डा. अंजू

08:04 AM Jan 22, 2025 IST
महिला चिकित्सक के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा नाकाफी   डा  अंजू
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 जनवरी (निस)
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिला झज्जर की संयोजक एवं योगाचार्य डाॅ. अंजू अग्रवाल ने कोलकाता आरजीकर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद उसकी हत्या के आरोपी संजय रॉय को न्यायालय द्वारा मृत्यु तक कारावास की सजा देने को नाकाफी बताते हुए कहा कि ऐसे अपराधी को सिर्फ फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
डाॅ. अंजू अग्रवाल ने कहा कि देश की मातृशक्ति व पीडि़त परिवार इस अपराध के लिए दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा था जोकि जायज भी थी। अगर संजय राय जैसे दरिंदे को फांसी की सजा मिलती तो दरिंदों के मन में भय उतपन्न होता और इस तरह के अपराध पर अंकुश भी लगता। इस फैसले से देश की मातृशक्ति व पीडि़त परिवार को काफी आघात पहुंचा है एक तरफ पूरे देश में महिला सशक्तीकरण की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ संजय राय जैसे दरिंदे महिला के साथ इस तरह के जघन्य अपराध करके भी फांसी की सजा से बच जाते हैं।
डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि पीडि़त परिवार भी इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाने की बात कह रहा है ताकि महिला चिकित्सक के साथ रेप व उसकी हत्या करने के दोषी संजय राय को फांसी की सजा दिलवाई जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement