मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शुद्ध संकल्पों से ही जीवन बनता है ऊंचा : अनंत राम

07:28 AM Aug 25, 2023 IST
बरवाला में ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते डॉक्टर अनंत राम। -निस

बरवाला (निस)

Advertisement

ब्रह्माकुमारी आश्रम माऊंटआबू की मुख्य प्रशासिका रही दादी प्रकाशमणि के 16वें स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारी आश्रम बरवाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीके धर्मराज व जनता अस्पताल बरवाला के डॉक्टर अनंत राम बरवाला मौजूद रहे। वार्ड नंबर 9 की पार्षद सोनिया सुशील आनंद भी इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रही। डा. अनंत राम बरवाला ने इस दौरान दादी प्रकाशमणि को अपनी पुष्पांजलि देते हुए कहा कि सभी को अपने संकल्प शुद्ध रखने चाहिए। शुद्ध संकल्पों से ही जीवन ऊंचा बनता है। ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका बीके इंदिरा ने इस दौरान अपने आशीर्वचन दिए। इस दौरान सभी ने दादी प्रकाशमणि को पुष्पांजलि दी तथा ब्रह्म भोज में भाग लिया। मंच संचालन बीके पूनम व संगीता ने किया। इस दौरान बीके ओमप्रकाश मनचंदा, निहाल सिंह, पवन कुमार, सुनीता, वीना तथा दया आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement