कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित, फसलों को फायदा
जींद, 5 जनवरी (हप्र)
क्षेत्र में ठंड का सितम जारी रहा। कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जबकि दूसरी ओर इस ठंड को खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद माना जा रहा है। जींद और आसपास के क्षेत्र में एक सप्ताह में 3 जनवरी को महज एक घंटे के लिए सूर्य देवता के दर्शन हुए थे। बृहस्पतिवार रात आसमान से धुंध हल्की बूंदों की तरह बरस रही थी। शुक्रवार सुबह सड़कें गीली नजर आ रही थी।
चीनी मिल में गन्ने से चीनी की रिकवरी पर इस मौसम की मार पड़ रही है। धुंध के कारण रिकवरी में गिरावट दर्ज की गई है। जींद सहकारी चीनी मिल के एमडी प्रवीण कुमार के अनुसार धुंध में रिकवरी कम हुई है, जो अगले कुछ दिनों में बढ़ने की उम्मीद है।
सड़क पर उतरे अधिकारी
ठंड में रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर कोई व्यक्ति खुले में बिना गर्म कपड़ा लिए रात नहीं बिताए, इसे सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम डाॅ पंकज ने रैडक्रॉस के सचिव रवि हुड्डा के साथ देर रात रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रैन बसेरा, जयंती देवी मन्दिर का दौरा किया। उन्होंनें रेलवे स्टेशन और दूसरे सार्वजनिक स्थानों, जहां पर यात्री ठहरते हैं, वहां जाकर यह आकलन किया कि कोई व्यक्ति इतनी ठंड में खुले आसमान के नीचे नहीं सोए। अधिकारियों को जो लोग बिना कंबल मिले, उन्हें एसडीएम ने कंबल दिए।