गन्नौर की लेफ्टिनेंट नताशा आर्टिलरी रेजिमेंट में देंगी सेवाएं
सोनीपत, 15 सितंबर (हप्र)
गन्नौर निवासी लेफ्टिनेंट नताशा पांचाल पासिंग आउट परेड के बाद अब सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में अपनी सेवाएं देंगी। ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई से पासआउट होने के बाद उन्हें कश्मीर घाटी में पोस्टिंग मिली है। लेफ्टिनेंट बनकर घर आने पर नताशा पांचाल का उनके पिता राजबीर पांचाल, माता नीलम पांचाल व परिवार के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गन्नौर आरपीएस स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद नताशा पांचाल ने सेना में जाने की ठान ली थी। उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा अपने बड़े भाई राहुल पांचाल से मिली जोकि भारतीय सेना में बतौर कैप्टन कार्यरत हैं। अपने बड़े भाई का मार्गदर्शन मिलने के बाद जेपी विश्वविद्यालय, सोलन से एमएससी करते ही नताशा ने सीडीएस की परीक्षा पास की। इसके बाद नताशा ने आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 11 महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली। नताशा पांचाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई के साथ-साथ टेहा के राजकीय स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत अपने पिता राजबीर पांचाल तथा गांव बड़ी के राजकीय स्कूल में अंग्रेजी पीजीटी अध्यापिका अपनी माता नीलम को दिया। इससे पहले मई 2023 में पांच महिलाओं को आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल किया गया था। नताशा का दूसरा बैच है जो आर्टिलरी रेजिमेंट में सेवाएं देगा। अभी तक आर्टिलरी रेजिमेंट में सिर्फ पुरुष ही सेवाएं दे रहे थे मगर अब महिलाएं भी इस चुनौतीपूर्ण फील्ड में आगे आ रही हैं।