उपराज्यपाल ने उमर अब्दुल्ला को कल शपथ लेने के लिए बुलाया
श्रीनगर, 14 अक्तूबर (एजेंसी)
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को 16 अक्तूबर को केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। यह आमंत्रण केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के एक दिन बाद दिया गया। अब्दुल्ला को लिखे पत्र में सिन्हा ने कहा, ‘मुझे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का 11 अक्तूबर का पत्र मिला है, जिसमें बताया गया है कि आपको सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है।’ उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, माकपा सचिव जीएन मलिक, आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता और निर्वाचित निर्दलीय विधायक प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, मोहम्मद अकरम, रामेश्वर सिंह तथा मुजफ्फर इकबाल खान से भी नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन दिए जाने के बारे में पत्र मिला है।