हाइब्रिड नरमा बीज बेचने वाली 9 फर्मों के लाइसेंस रद्द
08:54 AM Jul 29, 2024 IST
Advertisement
संगरूर (निस) : मुख्य कृषि अधिकारी मानसा हरविंदर सिंह ने घटिया बीज के संबंध में बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइब्रिड नरमा बीज बेचने वाली 9 फर्मों के बीज लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि नरमे के बीज के 11 नमूने जांच के लिए बीज परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। ये सैंपल जांच के दौरान फेल हो गए। उन्होंने बताया कि संबंधित संबंधित कंपनियों को कारण बताओ भी नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध कराना विभाग की मुख्य जिम्मेदारी है, जिसके तहत यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि बीज, खाद, कीटनाशक आदि खरीदते समय फर्म से पक्का बिल जरूर लें ताकि जरूरत पड़ने पर विभागीय कार्रवाई की जा सके।
Advertisement
Advertisement