करनाल में 5 आढ़तियों के लाइसेंस सस्पेंड, 3 को नोटिस
07:57 AM Oct 29, 2023 IST
रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 28 अक्तूबर
करनाल की नयी अनाजमंडी में ई-खरीद पोर्टल के दुरुपयोग के आरोप में मंडी प्रशासन ने 5 आढ़तियों के लाइसेंस तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिए हैं, जबकि 3 आढ़तियों को नोटिस भेजा है। मंडी सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि मंडी प्रशासन की ओर से भावेश इंटरप्राइजिज, हरीश सिंह एंड संस, अंकित इंटरप्राइजिज, जिले सिंह-नरेश कुमार और ऋषभ कुमार-प्रवीन कुमार फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। आढ़तियों पर आरोप है कि मुनाफा कमाने के लिए उन्होंने ई-खरीद पोर्टल का दुरुपयोग किया। कई आढ़ती 1509 धान की एवज में पीआर धान का गेट पास कटवा रहे थे, जबकि कई आढ़तियों के पास यूपी से कमर्शियल वाहनों में धान आया। इन सब आरोप में मंडी प्रशासन ने आढ़तियों को नोटिस भेजे थे।
Advertisement
Advertisement