मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिसार से उड़ान शुरू करने के लिए शीघ्र जारी हो लाइसेंस : कमल गुप्ता

10:18 AM Jun 30, 2024 IST
नयी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात करते मंत्री डॉ. कमल गुप्ता। -हप्र
Advertisement

हिसार, 29 जून (हप्र)
हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने नयी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात कर हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की प्रगति कार्य की विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि जितनी जल्दी उड़ाने शुरू करने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उतनी जल्दी यहां से दूसरे प्रदेशों के लिए उड़ाने शुरू हो सकेंगी। इसके लिए लाइसेंस की औपचारिकता शीघ्र पूरी की जाए।
विदित रहे कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार व एलियन्स एयर के बीच उड़ाने शुरू करने के लिए एमओयू भी हो चुका है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू करने के लिए सिविल एविएशन कार्यों में गति और प्राथमिकता के आधार पर लाइसेंस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। हरियाणा केबिनेट मंत्री ने बताया कि लाइसेंस मिलते ही तुरंत दूसरे शहरों की उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी। लाइसेंस की फीस पहले ही जमा करवा दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement