For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनाज मंडी प्रधान सहित तीन फर्मों का लाइसेंस रद्द, पुलिस को होगी शिकायत : सूद

10:05 AM Apr 15, 2025 IST
अनाज मंडी प्रधान सहित तीन फर्मों का लाइसेंस रद्द  पुलिस को होगी शिकायत   सूद
राजपुरा में सोमवार को मार्केट कमेटी चेयरमैन दीपक सूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

राजपुरा, 14 अप्रैल (निस)
मार्केट कमेटी चेयरमैन दीपक सूद व अनाज मंडी के प्रधान दविन्द्र सिंह बैदवान के बीच रविवार को झगड़े का मामला गरमा गया है। अनाज मंडी के प्रधान सहित तीन फर्मों को मार्केट कमेटी सचिव की ओर से नोटिस जारी कर तुरंत जवाब देने के बाद देर शाम उक्त तीन फर्मों का लाइसेंस मार्केट कमेटी ने रद्द कर दिया। मार्केट कमेटी के दफ्तर में आकर सरकारी कार्य में बाधा डालने, धक्का-मुक्की करने, धमकाने आदि के मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया है।
मार्केट कमेटी के चेयरमैन दीपक सूद ने बताया कि बीते शुक्रवार व शनिवार को कुछ आढ़तियों की दुकानों पर सेक्रेटरी मार्केट कमेटी व अन्य अधिकारियों ने गेहूं की खरीदी फसल का तोल किया तो दो दुकानदारों प्रेम चंद एंड संज की बोरी में एक किलो गेहूं ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उस पर 8 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। और उनके तोले को 1500 रुपये जुर्माना किया गया है।
इसी तरह कन्हैया लाल मनोज कुमार की फर्म पर बोरी में 500 ग्राम गेहूं ज्यादा पाये जाने पर आढ़ती को तीन हजार रुपये जुर्माना किया गया है और उनके तोले को एक हजार रुपये जुर्माना किया गया। इसके अलावा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दविंदर बैदवान व उनके साथियों की ओर से सरकारी दफ्तर में आकर सरकारी कार्य में रुकावट डालने, धमकाने, धक्का-मुक्की करने व गलत शब्दावली बोलने आदि सहित अन्य मामलों में जमींदारा ट्रेडर्ज कम्पनी व सिस्टर कंसर्न बैदवान ट्रेडिंग कम्पनी, गुरनानक ट्रेडिंग कम्पनी, बर्दज ट्रेडिंग कम्पनी को नोटिस भेज कर तुरंत जवाब देने को कहा। लेकिन देर शाम तक कोई जवाब नहीं देने के बाद विभाग ने उक्त फर्मों का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के दफ्तर में जमा हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डेवलपमेंट कार्पोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा, मार्केट कमेटी बूनड़ के चेयरमैन जसवीर चंदुआ, गुरप्रीत धमौली, कैप्टन शेर सिंह, बंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, मनीष बत्तरा, अशोक अरोड़ा, एडवोकेट रविंदर सिंह सहित मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement