मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एलआईसी ने मनाई 67 वीं वर्षगांठ

06:47 AM Sep 02, 2023 IST

चंडीगढ़, 1 सितंबर (ट्रिन्यू)
पैन इंडिया एलआईसी ने अपनी 67वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में प्रथम वर्षीय प्रीमियम आय में 62.58% बाजार हिस्सेदारी के साथ बीमा क्षेत्र के उदारीकरण के बीस से अधिक वर्षों के बाद निरंतर नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखी। 31 मार्च 2023 तक एलआईसी द्वारा कुल 27.74 करोड़ बीमा पॉलिसियों के लिए अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की जा रही है । एलआईसी ने अपने मूल्यवान पॉलिसीधारकों के लिए पहली सितंबर से स्पेशल रिवाईवल कैम्पैन शुरू किया है। अपने 8 क्षेत्रीय कार्यालयों, 113 मंडल कार्यालयों, 74 कस्टमर ज़ोन, 2048 शाखा कार्यालयों, 1580 सैटेलाइट कार्यालयों और 13.47 लाख एजेंटों के माध्यम से एलआईसी अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाओं का आश्वासन देती है। वर्ष 2022-2023 में एलआईसी ने 2,09,938.63 करोड़ रुपये की राशि के 225.51 लाख दावों का निपटान किया।
वर्ष 1956 में 5 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ शुरुआत करने वाली एलआईसी के पास दिनांक 31 मार्च 2023 तक प्रबंधनाधीन परिसम्पति (एसेट अंडर मैंनेजमेंट - एयूएम) रुपये 43,97,205 करोड़ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान एलआईसी द्वारा अर्जित मुख्य विशेषताएं इसके अनुकरणीय प्रदर्शन को दर्शाती हैं तथा मार्केट लीडर के रूप में एलआईसी की स्थिति निरंतर मजबूत हो रही है । वित्तीय वर्ष 2022-23 में एलआईसी की प्रथम वर्षीय प्रीमियम आय 2,31,899.17 करोड़ रुपये थी और वित्तीय वर्ष के दौरान 204.65 लाख नई पॉलिसियों की बिक्री हुई ।

Advertisement

Advertisement