‘गांव में लाइब्रेरी से बेटियों में उत्साह’
09:27 AM Nov 21, 2024 IST
नरवाना के गांव लोन में बुधवार को लाइब्रेरी में मौजूद जजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू नैन व अन्य। -निस
Advertisement
नरवाना (निस)
Advertisement
गांव लोन में लाइब्रेरी बनने से लोगों में खुशी का माहौल है। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू नैन, गांव के युवा साथी जयवीर शर्मा, धोला लोन, सतीश कुमार सहित लाइब्रेरी के साथी संदीप सिंह आदि ने आज कहा कि पूर्व उपमुख्यमन्त्री दुष्यन्त चौटाला ने इस कथन को चरितार्थ करने का कार्य किया कि जहां देवालय वहां पुस्तकालय है। उनके प्रयास से आज हलके में बहुत लाइब्रेरी विकसित हो रही हैं। क्या किसी ने सोचा था कि जो गांव की चौपाल व मंदिरों के प्रांगण हैं, उनको शिक्षा से जोड़कर युवाओं के उज्जवल भविष्य की कल्पना की जा सकती है। जहां देवालय वहां पुस्तकालय मुहिम के तहत आज जो गांव लोन में लाइब्रेरी विकसित की, गई दसे लेकर गांव की बेटियों व युवा साथियों ने लाइब्रेरी में बड़ा उत्साह है, विशेष रूप से गांव के सरपंच सुरेश का।
Advertisement
Advertisement