एलजी सक्सेना को व्यक्तिगत पेशी से छूट
12:36 PM Jun 09, 2023 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 8 जून (एजेंसी)
Advertisement
दिल्ली की एक अदालत ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को मानवाधिकार कार्यकर्ता मेधा पाटकर की ओर से दर्ज कराए मानहानि के मामले में अगले आदेश तक व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दे दी है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव दहिया ने कहा कि सक्सेना ने 2 अर्जियां दाखिल की हैं। एक में व्यक्तिगत पेशी से स्थाई तौर पर छूट का अनुरोध किया गया है और दूसरी में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 361 (राष्ट्रपति, राज्यपाल और राष्ट्रप्रमुखों की सुरक्षा) के तहत बचाव का अनुरोध किया है। अदालत ने कहा कि वर्तमान मामला दक्षिणपूर्व जिले में लंबित सबसे पुराने मामलों में से एक है और शिकायतकर्ता (मेधा पाटकर) के साक्ष्यों के लिए सूचीबद्ध है। उसने कहा कि शिकायतकर्ता से 2019 में ही पूछताछ और जिरह कर ली गई है, जबकि दो अन्य गवाहों से पूछताछ अभी बाकी है।
Advertisement
Advertisement