अवैध कब्जे हटाने को लेकर कई जगह भेजी चिट्ठी
अम्बाला शहर, 31 दिसंबर (हप्र)
नगर परिषद अम्बाला सदर के अधिकारियों द्वारा बार-बार आग्रह करने के बावजूद सरकारी जमीन से नाजायज कब्जा न हटवाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में हरियाणा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा अम्बेडकर और अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह चनालिया ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे हैं। अम्बाला के उपायुक्त को संबोधित पत्र में चनालिया ने कहा कि उन्होंने गांव करधान में नाजायज कब्जा हटाने के लिए 8 अगस्त को ईओ नगर परिषद अम्बाला सदर को एक दरखास्त दी थी लेकिन इस पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अनुस्मारक भी दिया, दो बार प्रशासक से मिले और सेक्रेटरी, सफाई सुपरिटेंडेंट और एक्सईएन को भी मिलकर सारे मामले की जानकारी दी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। चनालिया ने आरोप लगाया कि बिंदर, अमरीक सिंह ने गांव करधान में सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। शिकायत में कहा कि नगर परिषद के अधिकारी उसकी मदद कर रहे हैं क्योंकि अमरीक के चाचा का लड़का परिषद में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत अनिल विज को खुले दरबार में दी थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अपने पत्र की प्रति लोकल बॉडी डायरेक्टर हरियाणा सरकार, विधायक निर्मल सिंह, समाज कल्याण मंत्री हरियाणा, अनिल विज परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, हाई कोर्ट के अलावा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व अध्यक्ष एससीएसटी आयोग हरियाणा चंडीगढ़ को भी भेजी हैं।