पाठकों के पत्र
कैंसर से बचाव
विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे यह समस्या चिंताजनक बन गई है। हाल ही में 11 लाख से ज्यादा नए कैंसर के मामले सामने आए और 7 लाख से अधिक लोग इसकी वजह से मरे। यह बीमारी अक्सर तब पहचान में आती है जब स्थिति गंभीर हो चुकी होती है। हालांकि, समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार से कैंसर का इलाज संभव है। प्रदूषण और खानपान में मिलावट जैसे कारणों के बावजूद, सही खानपान और जीवनशैली अपनाकर हम कैंसर और अन्य जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैं।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर
एक यादगार सफर
‘कौन बनेगा करोड़पति’ 2025 में अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह कार्यक्रम 2000 में अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत किया गया था और सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धन का माध्यम है, बल्कि प्रतिभागियों को अच्छा-खासा धन भी अर्जित करने का मौका देता है। हर साल नए फीचर जोड़ने से यह और भी रोचक बनता है। अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता और कार्यक्रम की बढ़ी हुई धनराशि ने इसे भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय शो बना दिया है।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली
शानदार जीत
अंडर-9 महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भारत की बेटियों ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीत साबित कर दिया है कि अगर बेटियों को मौका दिया जाए तो वो किसी भी क्षेत्र में अपना नाम कर सकती हैं। विश्वकप जीत भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व में अपना परचम लहरा देश और लोगों को गौरवान्वित कर दिया है।
अभिलाषा गुप्ता, मोहाली