गांव पनिहारी को बरवाला तहसील से जोड़ने के लिए वित्तायुक्त को लिखा पत्र
बरवाला (हिसार), 6 मई (निस)
ग्राम पंचायत पनिहारी के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर गांव पनिहारी को खेड़ी जालब उप-तहसील के स्थान पर तहसील बरवाला, जिला हिसार से जोड़ने के अनुमोदन के लिए मंत्री रणबीर गंगवा ने वित्तायुक्त को पत्र लिखा है।
वर्तमान में गांव पनिहारी की प्रशासनिक स्थिति जटिल है। यह गांव उप-तहसील खेड़ी जालब से जुड़ा हुआ है, जबकि बीडीपीओ और पुलिस थाना बरवाला में स्थित हैं। इस कारण गांववासियों को अपने व्यक्तिगत एवं शासकीय कार्यों के लिए दोनों स्थानों खेड़ी जालब और बरवाला जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है। मंत्री रणबीर गंगवा ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग के वित्तायुक्त, हिसार के उपायुक्त, भूमि अभिलेख निदेशक, हरियाणा सरकार के राजस्व सचिव को कार्रवाई हेतु सिफारिश की है कि गांव पनिहारी को उप-तहसील खेड़ी जालब के स्थान पर तहसील बरवाला, जिला हिसार से जोड़ा जाए, जिससे ग्रामवासियों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा प्राप्त हो और उनका समय भी बच सके।
परियोजनाओं का उद्घाटन आज
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा 7 मई को बरवाला क्षेत्र में उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गंगवा सबसे पहले एनएच-65 से ढाणी प्रेम नगर सड़क के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे।