मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अलग राजधानी, हाईकोर्ट के लिए पीएम को लिखा पत्र

10:07 AM May 25, 2024 IST
Advertisement

बहादुरगढ़, 24 मई (निस)
प्रदेश की अलग राजधानी और हाईकोर्ट की मांग को लेकर शहर के कई वकीलों ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है। विक्रम छिल्लर व अन्य वकीलों ने मांग की है कि प्रदेश के लिये अलग राजधानी से लोगों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। वकीलों ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अलग से हाईकोर्ट बनाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि 57 साल में हमें अपनी राजधानी नहीं मिली है। प्रदेश के अनेक अधिवक्ता हरियाणा और पंजाब की अलग से बार काउंसिल की मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम के तहत अलग बार काउंसिल के निर्माण के लिए हरियाणा में अलग उच्च न्यायालय का निर्माण जरूरी है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड के अनुसार प्रदेश के 14 लाख से अधिक मामले विभिन्न जिलों में सेशन कोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों के समक्ष लंबित हैं जबकि लाखों मामले हाईकोर्ट में लंबित पड़े हैं। कोर्ट केसों में त्वरित निर्णय के लिए हरियाणा और पंजाब को अलग हाई कोर्ट की आवश्यकता है। इस अवसर पर बार के पूर्व प्रधान राजेंद्र लोहचब, अशोक अहलावत, सोमबीर जून, मयंक, सोमबीर राठी, नवीन रोहद मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement