पैकेट में भेजी चिट्ठी और दो कारतूस, पुलिस ने शुरू की जांच
रेवाड़ी, 7 अगस्त (हप्र)
गांव औलांत के कांग्रेस कार्यकर्ता रामपाल सिंह को बदमाशोंं ने धमकी भरा गिफ्ट दिया है। घर के चबूतरे पर रखे गिफ्ट के डिब्बे में धमकी भरी चिट्ठी व उसमें लिपटे दो कारतूस मिले हैं। चिट्ठी में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने चिट्ठी व कारतूस अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव औलांत के कांग्रेस कार्यकर्ता रामपाल सिंह ने कहा कि 6 अगस्त की सुबह घर के गेट के पास चबूतरे पर एक गिफ्ट का डिब्बा रखा मिला। उन्होंने डिब्बा खोला तो उसमें एक चिट्ठी व उसमें दो कारतूस मिले। चिट्ठी में मुझे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी। रामपाल सिंह के अनुसार 27 जून को उस पर कुछ बदमाशों ने हमला किया था। इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस को भी दी थी। रामपाल ने पहले हमला करने वालों पर ही धमकी देने का संदेह जताया है। डहीना चौकी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।