For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्‍चों को नये प्रयोग करने दें, उन्‍हें आगे बढ़ाएं : बेदी

09:59 AM Dec 01, 2024 IST
बच्‍चों को नये प्रयोग करने दें  उन्‍हें आगे बढ़ाएं   बेदी
समालखा में डॉ. किरण बेदी नेशनल इनोवेशन अवार्ड विजेता टीम को सम्मानित करते हुए।-निस
Advertisement

समालखा (निस)

Advertisement

पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल और पहली महिला आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी ने समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में आयोजित नेशनल इनोवेशन अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बच्चों को नए प्रयोग करने और नवाचार करने के अवसर देने चाहिए। इस अवसर पर, डॉ. बेदी ने विजेताओं को सम्मानित किया और पाइट प्रबंधन को सलाह दी कि इनोवेशन अवार्ड में भाग लेने वाले सभी प्रोजेक्ट्स को संबंधित मंत्रालयों में भेजा जाए। उन्होंने शिक्षकों को भी सम्मानित करने की बात की ताकि वे इन प्रतिभाशाली बच्चों को और बेहतर दिशा दे सकें। जयपुर की अथर्व टीम ने इस अवार्ड में पहला पुरस्कार जीता। टीम ने एक ऐसा जूता डिजाइन किया है, जिसमें जीपीएस सिस्टम, कैमरा और स्पार्क सिस्टम होगा। इस जूते से हमलावर का फोटो और वीडियो लिया जा सकेगा और पैर से बटन दबाकर संदेश भेजा जा सकेगा। इसके अलावा, अन्य पुरस्कार एसजीटी गुरुग्राम और दिल्ली की टीमों को भी मिले। समारोह में पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल, सचिव सुरेश तायल, डॉ. शक्ति अरोड़ा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement