मणिकरण हादसे से सबक : दत्तनगर में खतरा बने पेड़ों को काटा
प्रेम राज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर,4 अप्रैल
रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के किनारे स्थित दत्तात्रेय स्वामी के मंदिर व राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में किसी भी समय किसी बड़े हादसे को न्योता देते सफेदे के पेड़ों को वन मंडल रामपुर बुशहर के कर्मियों ने रामपुर बुशहर उपमंडल प्रशासन की अनुमति से काट कर आने वाले खतरे से निजात दिला दी है। यदि खतरनाक बने इन पेड़ों को समय रहते नहीं काटा जाता तो यहां पर किसी भी समय अभी हाल ही में कुल्लू जिला के मणिकरण में पेड़ गिरने से हुई बड़ी त्रासदी की पुनरावृति हो सकती थी।
वन विभाग मंडल रामपुर बुशहर के जांबाज कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से इन जानलेवा पेड़ों को काट कर आने वाले एक बहुत बड़े खतरे को अब टाल दिया है। इसके लिए दत्तात्रेय स्वामी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर,स्कूल के स्टॉफ व बच्चों,राहगीरों तथा यहां के लोगों ने एसडीएम रामपुर बुशहर निशांत तोमर,वनमण्डलाधिकारी (डीएफओ) रामपुर बुशहर गुरहर्ष सिंह,वन अधिकारी आयुष गुप्ता का आभार जताया।