नाहन में तेंदुए की चहलकदमी, दहशत में लोग, मोबाइल में हुआ कैद
नाहन, 3 फरवरी (निस)
जिला मुख्यालय के समीप लगते कांशीवाला में हाईवे पर अचानक तेंदुए की चहलकदमी से मौके से गुजर रहे वाहन मालिक दहशत में आ गए। इनमें से एक वाहन मालिक ने तेंदुए को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वाहन मालिक ने वीडियो बनाकर दूसरे चालकों व क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है। ये घटना रविवार देर रात करीब 11 बजे सामने आयी। तेंदुए का वीडियो बनाने वाले वाहन मालिक डीएस वर्मा ने बताया कि वह रात के समय अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में पांवटा साहिब से नाहन लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही दोसड़का से ऊपर तीखे मोड़ पर पहुंचे तो अचानक सड़क पर तेंदुआ आ गया। हालांकि लाइट पड़ने के बाद यह तेंदुआ ऊपर जंगल की तरफ निकल गया।
इसी बीच यहां से गुजर रही एक बस की लाइट पड़ने पर जंगल की तरफ यह तेंदुआ फिर से दिखाई दिया, जिसके बाद उनकी पत्नी ने मोबाइल कैमरे से मात्र 10-15 सेकेंड का वीडियो बनाया। बता दें कि जिस जगह पर यह तेंदुआ देखा गया है, वहां आसपास के इलाके में कालोनी सहित अन्य रिहायशी इलाके भी हैं। साथ ही नाहन और शिमला को जाने वाला यह मुख्य मार्ग है। ऐसे में यहां वाहनों की भी काफी आवाजाही रहती है।