मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Leopard in Haryana : मारुति कंपनी कैंपस में दिखा तेंदुआ, वन्य विभाग हुआ अलर्ट

05:17 PM May 02, 2025 IST
वीडियो ग्रैब

रोहतक, 2 मई

Advertisement

Leopard in Haryana : गांव बलियाणा स्थित मारुति कंपनी के कैंपस में दिवार के पास एक तेंदुआ नजर आया है। सीसीटीवी में तेंदुआ घूमता हुआ नजर आ रहा है। मामले का पता चलने पर पुलिस व वन्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिसर का दौरा किया।

वन्य विभाग की टीम तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए जुटी है, लेकिन अभी तक उसके बारे में पता नहीं चल पाया है। मारुति प्लांट करीब सात सौ एकड़ में फैला है और इसके लिए वन्य विभाग की टीम अलग-अलग स्थान पर तलाश में जुटी है। गांव बलियाणा स्थित मारुति कंपनी में बीती देर रात एक तेंदुआ दिखाई दिया।

Advertisement

कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। जब सीसीटीवी खंगाले तो तेंदुआ आठ फीट की दिवार के साथ घूमता नजर आया। प्रबंधन द्वारा सूचना मिलने पर वन्य विभाग की टीम भी शुक्रवार दोपहर प्लांट पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में जुट गई। इसी बीच आईएमटी थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और इस बारे में पता किया।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तेंदुआ अभी भी कैंपस में है या फिर वहां से निकल गया। वन्य विभाग के एसआई बताया कि तेंदुए का रेस्कयू करने के लिए अलग-अलग टीम जुटी हुई है और फुटेज में तेंदुआ साफ नजर आ रहा है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तेंदुआ कैंपस में अभी है या नहीं है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsForest DepartmentHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsLeopard in HaryanaLeopard RescueMaruti Company CampusNayab GovernmentROHTAKदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार