मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुुरुग्राम की सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा

09:02 AM Jan 13, 2025 IST

गुरुग्राम, 12 जनवरी (हप्र)
सोहना के पास शनिवार की देर रात अरावली से निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी सोसायटी में घुस गया। तेंदुए के आने की सूचना पाकर आशियाना सोसायटी के लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों में कैद हो गए। सूचना पाकर वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीम सोसायटी में पहुंची। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को फव्वारा व गेट को काटकर तेंदुए को पकड़ा गया।
तेंदुआ सोसायटी में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में घुसकर बैठ गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीमें सोसायटी में पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। आॅपरेशन में वन विभाग में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, ज्योति कुमार, वन्य जीव प्रेमी अनिल ने विशेष भूमिका निभाई। रेस्क्यू करने में टीमों को करीब पांच घंटे का समय लगा।
रविवार काे वन विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नर तेंदुए की उम्र करीब सात साल है। उसे कड़ी मशक्कत से सुरक्षित पकड़ा गया। किसी तरह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने दिया। जब तक उसे पकड़ा नहीं गया, तब तक लोगों की सांसें अटकी रहीं। तेंदुए विचरते हुए आबादी के बीच पहुंच जाते हैं। कई बाद ऐसा हो चुका है, एक बार हिंसक हुए एक तेंदुए को तो ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार ही दिया था। वन संरक्षक डॉ. सुभाष यादव ने कहा कि अरावली जंगल सफारी विकसित करने को लेकर सरकार गंभीर है। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द काम शुरू हो। इससे पहले कुछ बेहतर जंगल सफारी के बारे में जानकारी की जाए ताकि अरावली जंगल सफारी सबसे बेहतर बन सके।

Advertisement

Advertisement