मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन रोकने के लिए भेजा कानूनी नोटिस

06:35 AM Jan 08, 2025 IST

पंचकूला, 7 जनवरी (हप्र)
शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने माइनिंग विभाग और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को अपने वकील रवि शर्मा एडवोकेट के मार्फत पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर जिले में पड़ने वाली शिवालिकपहाड़ियों का भू-स्थानिक सर्वेक्षण करने के लिए, अवैध खनन को रोकने और उक्त पहाड़ियों को अरावली पहाड़ियों जैसे विनाश से बचाने के लिए इनके तल से 5 किलोमीटर के भीतर कानूनी खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर जिलों में पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान विजय बंसल ने देखा है कि खनन माफिया द्वारा उपरोक्त जिलों में कथित तौर पर स्थित छोटी पहाड़ियों को नुकसान पहुंचाकर न केवल राज्य बल्कि उत्तरी भारत के पर्यावरण को अपूरणीय क्षति पहुंचाई जा रही है। जिसकी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा जांच होनी चाहिए। बंसल ने बताया कि हरियाणा राज्य का यह क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र में आता है तथा कभी अपनी हरियाली, वन्य जीवन के लिए जाना जाता था, जहां पांडवों ने महाभारत जीतने से पहले एक वर्ष अज्ञातवास बिताया था। विजय बंसल ने जनहित याचिका डाली थी जिसके बाद माननीय हाईकोर्ट ने कार्यवाही के आदेश दिए थे।

Advertisement

Advertisement