मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किसानों पर टिप्पणी के विरोध में कंगना रणौत को भेजा लीगल नोटिस

10:53 AM Aug 31, 2024 IST
चरखी दादरी में लीगल नोटिस दिखाते अधिवक्ता सुखवंत दांगी। -हप्र

चरखी दादरी, 30 अगस्त (हप्र)
किसानों पर की गई टिप्पणी को लेकर अधिवक्ता सुखवंत दांगी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत को लीगल नाेटिस भेजा है। इसमें उन्होंने 7 दिन के दौरान सार्वजनिक तौर माफी मांगने और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अधिवक्ता सुखवंत दांगी सोनाली मर्डर मामले में आरोपितों की ओर से पैरवी कर रहे हैं और इस मामले में वे काफी सुर्खियों में भी रहे हैं।
भाजपा सांसद को भेजे नोटिस में वरिष्ठ अधिवक्ता सुखवंत दांगी ने लिखा है कि वे पेशे से वकील है और उसका जन्म एक किसान परिवार में हुआ है। उनका पालन-पोषण और शिक्षा किसान परिवार में हुई है और किसानों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
कंगना को भेजे नोटिस में लिखा है कि गत 26 अगस्त को एक समाचार पत्र में सांसद कंगना द्वारा किसानों को लेकर टिप्पणी की गई। जिसमें कहा गया कि किसान आंदोलन दौरान बलात्कार हुए थे और शव इधर-उधर लटके हुए थे। स्पष्ट रूप से विरोध करने वाले किसानों का नाम लेकर उन्हें बलात्कारी, हत्यारा और देशहित के खिलाफ भी बताया गया है।

Advertisement

Advertisement