रिकांगपिअो में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
रामपुर बुशहर, 15 जनवरी (हप्र)
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ए.सी.जी.एम किन्नौर जितेंद्र कुमार ने आज जिला किन्नौर के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र रिकांगपिअो के सम्मेलन कक्ष में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी से अवगत करवाना है तथा किस तरह से व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है इस बारे जागरूक करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी गरीब तथा कमजोर वर्ग का व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 15100 पर सम्पर्क स्थापित कर निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर संसाधन व्यक्ति के तौर पर अधिवक्ता दीपक, तहसील कल्याण अधिकारी पूह मनोज नेगी व बाल कल्याण समिति कल्पा से प्रवीण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।