कानूनी विशेषज्ञ 15 को करेंगे नये कानूनों पर मंथन
फरीदाबाद, 12 फरवरी (हप्र)
ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम की ओर से नए अपराध कानूनों को लेकर 15 फरवरी को सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक केंद्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। फोरम के उप चेयरमैन एवं हरियाणा के पूर्व सहायक महाधिवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस की आईजी डॉ. राज श्री सिंह, फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस आयुक्त के प्रतिनिधि डीसीपी (क्राइम) मकसूद अहमद, मेट्रो अस्पताल की वाइस चेयरपर्सन सना खान, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर नरवत व महासचिव पवन पाराशर सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति और अधिवक्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बिजेंद्र चाहर भी नए कानूनों को लेकर विस्तृत जानकारी देंगे।
‘नये कानूनों की जानकारी वकीलों के लिए जरूरी’
एडवोकेट विकास वर्मा ने कहा कि नए कानूनों को लेकर कई अहम बिंदु हैं, जिन्हें समझना आवश्यक है, खासकर वकीलों और पुलिस अधिकारियों के लिए। कानून समय-समय पर नई तकनीकों और जरूरतों के अनुसार बदलते रहते हैं, ऐसे में आम जनता को भी इनके प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है।