मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छवि धूमिल करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : चौधरी

06:44 AM Nov 14, 2024 IST
राम कुमार चौधरी

बीबीएन, 13 नवंबर (निस)
अपनी बेबाक राजनीति के लिए प्रदेश भर में चर्चित रहने वाले पूर्व सीपीएस एवं दून विधायक रामकुमार चौधरी एसपी बद्दी के छुट्टी पर जाने को लेकर उठे विवाद पर एक बार फिर खुलकर सामने आए हैं। बद्दी में पत्रकार वार्ता के दौरान चौधरी ने कहा के एसपी बद्दी का छुट्टी जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं, न ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं। यह मामला गृह विभाग व मुख्यमंत्री के अधीन आता है व एक अफसर के निजी कारणों से छुट्टी पर जाने के मामले को उछालना ओच्छी हरकत है। चौधरी ने कहा के कुछ जगह यह छापा गया के एसपी ने मेरे परिवार के टिप्परों के चालान किये, इस वहज से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया। सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा न तो उनका न उनके परिवार का क्रेशर है न ही उनके पास कोई टिप्पर।
2 साल से उनका क्रेशर नेशनल हाइवे की फर्म एसपीजी इंफ्राकान के पास लीज पर है व वही फर्म नेशनल हाइवे के काम के लिए क्रेशर को चला रही है। उनके टिप्पर पजैहरा के ठेकेदार के पास किराए पर चल रहे हैं, जिनका भी किसी भी तरह का खनन का कोई चालान नहीं हुआ। 2 साल से उनका उनके परिवार का खनन से जुड़ा कोई काम नहीं है। फिर भी विपक्ष ने एसपी बद्दी के छुट्टी जाने को लेकर उनके साथ जोड़ा गया। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ-साथ उन्हें मानहानी के नोटिस जारी किए जाएंगे। चौधरी ने कहा के विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए विपक्ष उन पर झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन पूर्व विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के ये नापाक मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को जिन जिन लोगों ने धूमिल किया है उन्हें किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

Advertisement