For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लेफ्ट पार्टियों का अमित शाह के विरुद्ध रोष प्रदर्शन

06:47 AM Dec 31, 2024 IST
लेफ्ट पार्टियों का अमित शाह के विरुद्ध रोष प्रदर्शन
Advertisement

पंचकूला, 30 दिसंबर (हप्र)।
डा. भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से नाराज सीपीएम व सीपीआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गृह मंत्री के खिलाफ डीसी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सीपीएम के जिला सचिव कामरेड सतीश सेठी व सीपीआई के माम चंद बासिया ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में बहस के समय 18 दिसंबर को अमित शाह ने डा.अम्बेडकर बारे कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी की थी। इससे देश भर में लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। सीपीएम नेता एडवोकेट आरएस साथी, अमरनाथ वर्मा व सीपीआई के भगत राम ने कहा कि अमित शाह के पितृ संगठन आरएसएस ने संविधान निर्माण के समय भी इसका पूरा विरोध किया था और अब भी संविधान और संवैधानिक अधिकारों पर लगातार हमले कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वामदलों ने आज देश भर में सड़कों पर उतरकर विरोध करते हुए अमित शाह को गृह मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement