मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लीला राम ने किया एक करोड़ 62 लाख से बनी सड़क का शिलान्यास

07:49 AM Dec 15, 2024 IST
कैथल के सजूमा से दीवाल सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते पूर्व विधायक लीलाराम। -हप्र

कैथल (हप्र) : पूर्व विधायक भाई लीला राम ने शनिवार को गांव दीवाल से सजूमा वाया दुंधरेड़ी मार्ग का शिलान्यास किया। इस मार्ग पर एक करोड़ 62 लाख रुपये की लागत आएगी। पूर्व विधायक का यहां पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने मार्ग के शुरुआत बिंदू पर पहुंच कर नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने सड़क तंत्र को मजबूत कर देश के विकास के रास्ते खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम कैथल को ही देख लें तो यहां से तीन-तीन नेशनल हाईवे बन गए हैं, जिससे जिले की दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के मुख्य शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर एक करोड़ 62 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके बन जाने से दीवाल, दुंधरेहड़ी व सजूमा सहित आस-पास के गांवों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सरपंच सजूमा अनिल सैनी, रामकुमार नैन, राजू, साहिल, बलबीर सैनी, मुकेश सैन, संता राम, रामजुवाया कश्यप, चंद्रभान जांगड़ा, लखमी, कली राम, कृष्ण, नरेश बाल्मीकि, कुलपति आर्य, प्रवीण बाल्मीकि, सत्यवान, विक्रम, कुशलपाल सैन, सुभाष, ठेकेदार राजेश सैनी, राजा राम खुराना, एसडीओ ओमप्रकाश, एक्सन सतपाल गोपेरा सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक और अधिकारी मौज़ूद रहे।

Advertisement

Advertisement