मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में नैक पर व्याख्यान

09:00 AM Aug 09, 2023 IST
राेहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में इंदिरा गांधी विवि मीरपुर, रेवाड़ी के कुलपति प्रो. जेपी यादव का स्वागत करती प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव। -हप्र

रोहतक, 8 अगस्त (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव ने की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह यादव की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने शिरकत की। प्रो. यादव ने बताया कि यूजीसी ने 2025 तक सभी विश्वविद्यालयों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन्होंने अभी तक नैक की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। उन्होंने नैक के विभिन्न मानदंड पर प्रकाश डालते हुए बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के सामाजिक दायित्व और आध्यात्मिक प्रसार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में शिक्षा के लिए परिपूर्ण वातावरण है। उन्होंने बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय को मान्यता में अच्छे रैंक के लिए सक्षम बताया। इस अवसर पर डॉ. अंजना राव ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्टाफ को समाज हित में रिसर्च कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. राजबीर सिंह यादव ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और डाटा संकलन पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक डॉक्टर नवीन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मुकेश सिंगला, डॉ ललित कुमार सहित सभी विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement