For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा ‘डेवलपिंग सॉफ्ट स्किल्स एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग’ पर व्याख्यान

07:21 AM Aug 24, 2024 IST
देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा ‘डेवलपिंग सॉफ्ट स्किल्स एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग’ पर व्याख्यान
डीबीयू गोबिंदगढ़ में व्याख्यान देते मुख्य अतिथि। -निस

समराला, 23 अगस्त (निस)
देश भगत यूनिवर्सिटी, मंडी गोबिंदगढ़ के बिजनेस मैनेजमेंट और कॉमर्स विभाग द्वारा स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान ‘डेवलपिंग सॉफ्ट स्किल्स एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग’ पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डाॅ. मनप्रीत कौर, सहायक प्रोफेसर, व्यवसाय प्रबंधन और वाणिज्य विभाग ने डॉ. बलजीत कौर, अंग्रेजी विभाग, श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता और बिजनेस मैनेजमेंट एवं कॉमर्स विभाग की प्रमुख डॉ.रजनी सलूजा का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. मनप्रीत कौर ने अपना परिचय देते हुए कहा कि डाॅ. बलजीत कौर पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की स्वर्ण पदक विजेता हैं और रोल ऑफ ऑनर अवार्ड की प्राप्तकर्ता भी हैं। उनके पास एक दशक से अधिक का शिक्षण और अनुसंधान अनुभव है और उनके 20 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। अपने व्याख्यान के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने सॉफ्ट स्किल के विभिन्न घटकों जैसे नेतृत्व कौशल, सुनने के कौशल, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और संचार कौशल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज के महत्व के बारे में भी बात की और छात्रों को सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज विकसित करने और उनके समग्र व्यक्तित्व को बढ़ाने में मदद करने के लिए विभिन्न युक्तियां और गुण साझा किए।
विभागाध्यक्ष डाॅ. रजनी सलूजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक मीडिया अवतार सिंह, डॉ. बलदीप सिंह सहायक प्रोफेसर, सन्नी सूर्यवंशी सहायक प्रोफेसर, डाॅ. मनोज कुमार सहायक प्रोफेसर, मनमीत सिंह सहायक प्रोफेसर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×