मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पारंपरिक खेती छोड़ शुरू की बागवानी, ऑर्गेनिक सब्जियों से हो रहा दोहरा मुनाफा

07:40 AM Feb 15, 2025 IST

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 14 फरवरी
बागवानी के साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करते हुए गांव घसोला के प्रगतिशील किसान ज्ञान सिंह एक सीजन में दोहरा मुनाफा ले रहे हैं। दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने किसान ज्ञान सिंह के साढ़े तीन एकड़ के खेत में किन्नू व नींबू से प्रति एकड़ पांच से सात लाख रुपए की कमाई हो रही है। वे अपने खेत से तैयार जैविक खाद से जहर मुक्त फसलें उगाकर दूसरे किसानों से भी ऐसी खेती करने का आह्वान कर रहे हैं। बता दें कि चरखी दादरी के गांव घसोला निवासी किसान ज्ञान सिंह पिछले करीब 9 वर्षों से बागवानी के साथ-साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर रहे हैं। बाग में लगे पेड़ों के बीच ही किसान ने टिंडा, गोभी, मिर्च व टमाटर की सब्जी लगाई है। इस समय किसान के खेत में गोभी व टिंडा की फसल तैयार है, जिसे मार्केट में भेजा जा रहा है। किसान ने अपने खेत में ही देशी खाद तैयार करके बिना रसायन की खेती पर ध्यान दिया है और लोगों को जहर मुक्त फल-सब्जियां मार्केट रेट पर ही उपलब्ध करवाकर प्रति वर्ष लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement