मोबाइल छोड़कर बुजुर्गाें से करें बातचीत : मिड्ढा
रोहतक, 9 नवंबर (हप्र/निस)
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर बुजुर्गों से संवाद करें। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों से हमें जीवन का अमूल्य तजुर्बा और आशीर्वाद मिलता है। डॉ. मिड्ढा ने यह बात जैड ग्लोबल स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कही।
उन्होंने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग पर भी चिंता जताई और कहा कि यह तकनीकी युग में परिवारों के बीच संवाद की जगह ले रहा है। वे बच्चों से आग्रह करते हैं कि वे अपने परिवार के बुजुर्गों से बातचीत करें और उन्हें धार्मिक संस्कार और संस्कृति के बारे में जागरूक करें। अपने अनुभव साझा करते हुए डॉ. मिड्ढा ने बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय डॉ. हरिचंद मिड्ढा ने उन्हें धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर धर्म और संस्कृति से अवगत कराया। डॉ. मिड्ढा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का भी जिक्र किया और हर नागरिक से इसे साकार करने के लिए योगदान देने की अपील की।
इस कार्यक्रम में सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, मदन गोयल, जैड स्कूल समूह के प्रबंध निदेशक चंद्र गर्ग, प्राची गर्ग, पवन आहूजा, दीपक जिंदल, राजेंद्र बंसल, विजय तायल, विनोद जैन, सुरेंद्र और स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक भी उपस्थित रहे।