मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 15 तक रद्द

07:13 AM Oct 03, 2024 IST

संगरूर, 2 अक्तूबर (निस)
पंजाब में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर 15 अक्तूबर तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक 15 अक्तूबर तक कोई भी कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेगा। नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई होगी।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए पंजाब पुलिस के 96 हजार कर्मचारियों को पंचायत चुनाव में तैनात किया गया है। शांतिपूर्वक चुनाव कराना भी सरकार के लिए एक चुनौती है। फिलहाल राज्य में 13937 ग्राम पंचायतें हैं। 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इस बार सरकार ने पार्टी चिन्ह पर चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है। इस संबंध में प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर लागू कर दिया गया । राज्य में पंचायत चुनाव के लिए कुल 19,010 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। इस बार मतदाता नोटा का भी इस्तेमाल
कर सकेंगे।

Advertisement

Advertisement