For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरकेएसडी कालेज में नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

08:12 AM Jan 18, 2024 IST
आरकेएसडी कालेज में नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
कैथल आरकेएसडी कॉलेज में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करती फोरम ऑफ फ्री इंटरप्राइज मुंबई की सीईओ स्वाति कपाड़िया।-हप्र
Advertisement

कैथल, 17 जनवरी (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज में एमआर पाई फाउंडेशन और फोरम ऑफ फ्री एंटरप्राइज मुंबई के सहयोग से अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आज दो दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सत्र की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह से की गई। उद्घाटन सत्र में प्रिंसिपल डॉ. संजय गोयल ने फोरम ऑफ फ्री एंटरप्राइज मुंबई की सीईओ स्वाति कपाड़िया, एमआर पाई फाउंडेशन के फैकल्टी से सचिन कामथ और क्लेरिसा जथन्ना का स्वागत किया। डॉ. गोयल ने छात्रों को नौकरी बाजार की चुनौतियों से निपटने के लिए इस नेतृत्व शिविर की प्रासंगिकता बताई और इस छात्र केंद्रित पहल के लिए अर्थशास्त्र विभाग को बधाई दी। अपने संबोधन में स्वाति कपाडिय़ा ने इस तरह के संगठन के उद्देश्य और शिविर के अपेक्षित परिणाम पर प्रकाश डाला। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूरज वालिया ने प्राचार्य डॉ. गोयल का स्वागत किया। डॉ. रितु वालिया ने उद्घाटन सत्र में मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में कला, वाणिज्य और विज्ञान के पचहत्तर छात्र भाग ले रहे हैं। पहले दिन, डॉ. सचिन कामथ ने लक्ष्य निर्धारण और प्राप्ति सफलता का एक रोडमैप और आदतों में महारत हासिल करना व्यक्तिगत क्षमता को अनलॉक करना विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement