मझगांव से गुरगुरी सम्पर्क सड़क का शिलान्यास
रामपुर बुशहर,11 अप्रैल (हप्र)
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के निचार विकास खंड की ग्राम पंचायत रूपी की सम्पर्क सड़क पर 3 करोड़ 48 लाख रुपये से निर्मित 2 बेली ब्रिजों का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 1 करोड़ 15 लाख रुपये से निर्मित होने वाली मझगांव से गुरगुरी सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपी का शिलान्यास किया। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में जमीनी स्तर पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सड़क जनजातीय क्षेत्रों की भाग्य रेखा कहलाती है तथा जिला किन्नौर के हर गांव को सम्पर्क सड़कों व मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही जिला किन्नौर को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाओं सहित आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा।
बागवानी मंत्री ने कहा कि जनजातीय जिलों के भूमिहीन लोगों को भूमि उपलब्ध करवाने की दिशा में वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इसे जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए जहां अधिकारियों को वन अधिकार अधिनियम-2006 की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है वहीं लोगों को भी पंचायत स्तर पर इस अधिनियम का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 कांग्रेस सरकार की देन है तथा कांग्रेस सरकार सदैव निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति तत्पर है। इसके उपरान्त कैबिनेट मंत्री ने ग्रीन वैली रूपी में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा सभी उचित मांगों का त्वरित निपटान किया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, किनफैड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निचार बीर सिंह नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कल्पा प्रीतम नेगी, सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवा दल तारा मोयान, खंड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आनंद शर्मा, विद्युत टाशी नेगी, अभिषेक शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।