लक्ष्मण सिंह ने कोसली में किया करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ
रेवाड़ी, 16 अगस्त (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करोड़ों की लागत से निर्मित विकास कार्यों का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इस दौरान सभी गांवों में मुख्य अतिथि कोसली विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्र के गांव बहाला में बहाला से सिहोर लिंक रास्ते का शिलान्यास कार्य (लागत 52.93 लाख) श्मशान घाट में टीन शैड व चारदिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 11.50 लाख), एयरटेल स्कूल वाली गली निर्माण कार्य का उद्घाटन कार्य (लागत 11.00 लाख), मेन रास्ते से सज्जन मास्टर के मकान तक गली निर्माण कार्य का उद्घाटन कार्य (लागत 5.00 लाख), मेन रास्ते से शीशराम व मेन रोड़ से मुकेश पण्डित के मकान तक रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 5.00 लाख), जोहड़ छटाई कार्यों का उद्घाटन कार्य (लागत 4.50 लाख), ओपन जिम निर्माण कार्य का उद्घाटन एवं गांव बिसोहा में महेन्द्र के मकान से हरि सिंह के मकान तक रास्ता निर्माण का उदघाटन कार्य (लागत 10.00), पार्क में ट्रैक निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 7.00 लाख), रामू के मकान से अनिल पंडित के मकान तक व कारोली पीडब्ल्यूडी रोड़ से सूरजभान के मकान तक रास्ता निर्माण व स्कूल वाला रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 7.50 लाख)किया। इसके अलावा शहीदी पार्क व खेल मैदान में टीनशैड निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 5.00 लाख), पीडब्ल्यूडी रोड़ से मनोज पंच के मकान तक रास्ता निर्माण एवं ओपन जिम निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 6.00 लाख), गांव लूला अहीर में ग्राम ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन कार्य (लगात 29 लाख), पशु औषधालय का उद्घाटन कार्य (लागत 34 लाख), आयुष औषधालय का उद्घाटन कार्य (लागत 14 लाख), जोहड़ की चारदिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 10 लाख), पीर बाबा वाला चौक निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 5 लाख) के अलावा गांव झाड़ौदा में झाड़ौदा से लिसान नवनिर्मित सडक़ निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 104.92 लाख), खुदानी वाले रास्ते का निर्माण एवं सौदाला में टैक निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 9.29), लाल सिंह मिस्त्री से धर्मसिंह तक रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन (लागत 2 लाख) तथा ओपन जिम के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। इस अवसर पर नाहड़ ब्लॉक समिति चैयरमेन दुष्यंत यादव, बहाला सरपंच प्रतिनिधि सतपाल, नाहड़ मण्डल अध्यक्ष प्रदीप यादव, रामौतार यादव, सरपंच साधु यादव, मांगेराम बहाला, सरपंच बिसोहा राधेश्याम, सरपंच लूला अहीर सुमन देवी, सरपंच झाड़ौदा इन्द्रजीत, आदि मौजूद रहे।