मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वकीलों के काम करवाये जायेंगे सबसे पहले : सोमवीर घसोला

08:36 AM Sep 26, 2024 IST
चरखी दादरी में बुधवार को बाढड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसोला का स्वागत करते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

चरखी दादरी, 25 सितंबर (हप्र)
अधिवक्ता हमारे कानून की सुचारू व्यवस्था का एक अहम अंग है इनके बिना न्यायपालिका की कल्पना भी बहुत कठिन है। जिस प्रकार से ये सभी मिलकर समाज की सेवा करते हैं, मेरा भी सौभाग्य रहेगा, उसी तरह विधायक बनने के बाद पहले कामों में प्राथमिकता के तौर पर पूरे जिले के अधिवक्ताओं के लिए विधानसभा में जोरदार तरीके से आवाज उठाई जाएगी। विधायक बनते ही पहले दिन से ही विधानसभा के सत्र सहित हर मंच पर अधिवक्ताओं की मांगों को रखा जाएगा। यह बात बाढडा विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी व हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमवीर घसोला ने जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जनता ने उनको विधायक बनने का मौका दिया तो जिस प्रकार दादरी बार एसोसिएशन की प्रमुख मांग आवासीय कालोनी का निर्माण है, इसे भी उसी प्रमुखता से विधानसभा में उठाया जाएगा। अधिवक्ताओं द्वारा कानून के जरिए अधिक से अधिक सभी की मदद की जाती है उनके लिए कार्य करना मेरे लिए गर्व की बात रहेगा। इस दौरान बार प्रधान अधिवक्ता नसीब राणा सहित अन्य ने सोमवीर घसोला का स्वागत किया और हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए उनकी जीत का रिकार्ड बनाने की बात कही। कार्यक्रम के बाद सोमवीर घसौला ने बाढडा के गांव पातुवास, ढाणी फौगाट, टिकान कलां, खेडी सनवाल, महराणा, जगरामबास आदि में जनंसपर्क किया।

Advertisement

Advertisement